141 प्रकरणों में 44900/-रूपये जुर्माना कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

राजनांदगांव- पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने तथा कानून- व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाये रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है.
बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस/ मौके पर कागजात पेश न करना, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रर्वा की गई. आगामी लोकसभा चुनाव होली और रमजान को देखते हुए जिले के थाना डोंगरगढ़, ओपी चिचोला, सुरगी, चिखली पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा आने जाने वाले संदिग्ध, वाहन, वस्तु व्यक्ति की जांच की गई. यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के कुल 141 प्रकरण में 44900/-रूपये समंस शुल्क कर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक भी किया गया.
