पार्रीखुर्द में आठवीं के छात्रों को दी गई विदाई

राजनांदगांव- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द में कक्षा-छटवीं व सातवी के छात्रों ने आठवी के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गईं. विदाई समारोह में छोटे बच्चों द्वारा विदाई अपने बड़े भाई-बहनों के लिए विभिन्न मजेदार खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. छटवीं-सातवीं के बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से परम्परा का निर्वहन करते हुए प्रज्जवलित दीप- गुलाल- पुष्प आदि से आठवीं के बच्चों का अभिनंदन किया और उन्हें शाला की स्मृतियों को संजोये रखने की आशा के साथ भेंट समर्पित किया. कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियो द्वारा आठवीं के बच्चों को सही दिशा निर्धारित करते हुए उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने रहने का शुभाशीष प्रदान किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आर. के. चौबे, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक, प्राथ.शाला के प्रधानपाठक पी. एस. साव तथा संकुल समन्वयक भूपेश कुमार साहू, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एस. के. सेवता, शिक्षिका विभा सिंहमारे, अनुपमा सोनी, पुष्पलता देवांगन व शिक्षक दीपक कुमार साहू उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य सातवीं की छात्रा कु. वंदना वैष्णव द्वारा किया गया.
