थर्माकोल कटर से युवक पर ताबड़तोड़ हमला, फरार आरोपियों की तलाश में जुट पुलिस

दुर्ग- जिले में चाकूबाजी और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. बदमाश युवक ने कटर से हमला कर एक युवक को बुरी तरह से घायल कर दिया है और घायल युवक को सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला भिलाई के सिविक सेंटर का है, जहां पीड़ित सुजीत चौधरी अपने चार दोस्तों के साथ कॉफी पीने के लिए गया हुआ था. इस दौरान सभी आपस में बातचीत करने लगे, इतने में पास ही खड़े तीन युवकों को लगा कि वे उनके बारे में बात कर रहे हैं. तीनों बदमाश सुजीत चौधरी और उसके साथियों के पास आए और उनसे बदतमीजी करने लगे.
इस दौरान पीड़ित युवकों ने यह स्पष्ट भी किया कि वे उनके बारे में बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमलावर पूरी तरह नशे में चूर थे. उन्होनें किसी की भी एक न सुनी और विवाद करने लगे, इतने में एक बदमाश ने अपनी जेब से थर्माकोल कटिंग करने वाले कटर को निकाला और सुजीत पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर मौके से फरार हो गया. मामले की शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपियों कि पतासाजी शुरु कर दी है.
