बेटे के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को न्योता भोज

रायपुर- विकास खंड अभनपुर के अंतर्गत शास.पूर्व.माध्यमिक शाला बड़े उरला में प्रखर फैन्सी स्टोर्स के संचालक प्रदीप साहू ने अपने पुत्र प्रखर के जन्मदिन पर विद्यालयीन बच्चों को न्योजा भोज कार्यक्रम के तहत स्वादिष्ट भोजन कराया. विद्यालय के बच्चों को सेव, अंगूर, संतरा, अंकुरित चना मूंग, खीर, पनीर मटर की सब्जी व केक बच्चों को खिलाया गया जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए.

इस अवसर पर प्रखर फैंसी के संचालक प्रदीप साहू ने कहा कि उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है. भोजन पश्चात सभी छात्रों को पेन भेंट किया गया. पवन गुरुपंच प्रधान पाठक ने अतिरिक्त आहार के रूप में दी गई खाद्य पदार्थ में मिलने वाली पोषक विटामिन ए,बी,सी,खनिज, फाइबर आदि के बारे में जानकारी दिया. ज्ञात हो कि पूर्व में प्रमिला वाद्यक व मीरा यादव के द्वारा पुण्य स्मृति में न्योता भोज दिया गया है.
इस अवसर पर संकुल समन्वयक व्यास नारायण पटेल, मीरा यादव, प्रेमलता साहू, एकलव्य साहू, इंदुप्रभा साहू, आरती यादव, फुलमनी माहेश्वरी सहित ग्रेसियस व नेताजी कॉलेज के छात्र अध्यापक अध्यापिका न्योता भोज ग्रहण किये. बाल केबिनेट के खाद्य मंत्री राहुल बघेल ने सभी का आभार व्यक्त किया.
