2 साल से बलवा के फरार 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

राजनांदगांव- पुलिस ने 2 साल से बलवा के फरार 3 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य दो फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी के दिशा-निर्देश पर 2 साल से फरार सोमनी थाना के अपराध क्रमांक 106/22 धारा 147,148,149,307,427 भा.द.वि. 25, 27 आर्म एक्ट हमारा ढाबा के विवाद मे 11 आरोपियों की पूर्व मे गिरफ्तारी हो चुकी है. 5 फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी सोमनी कृष्णा पाटले द्वारा टीम गठित कर उपनिरी. जलालूद्दीन खान, स. ऊ नि इसराफिल, आर. मो. शाहबाज सिद्दीकी को भिलाई दुर्ग रवाना किया गया था जहां आरोपियों के घर दबिश दिया गया. आरोपी अपने निवास स्थान पर नही थे परिजनों को घटना के संबंध मे तलब किया गया जिससे परिजनों द्वारा आरोपियों को थाना लाया गया आरोपी 1 सैफान खान, 2 आयान खान पिता मो.अहमद निवासी फरीद नगर ईदगाह सुपेला भिलाई 3 अरशद अली पिता अलीम अली उम्र 27 वर्ष निवासी डी एम सी तालाब को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव पेश कर जेल भेजा गया. 2 आरोपी अभी भी फरार है.
