
राहुल गौतम
108 वारंटियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय किया गया पेश.
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को गिरफ्तारी वारंट/स्थायी वारंट की तामिली हेतु निर्देशित किया गया था. जिसके तारतम्य में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले के पर्यवेक्षण में नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल, एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ प्रभात पटेल एवं डी.एस.पी. नेहा वर्मा के नेतृत्व में उनके अनुविभाग के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना के बलों के साथ वारंट तामिली हेतु गिरफ्तारी वारंटियों/फरार वारंटीयों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया. माननीय न्यायालय से जारी स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट तामील हेतु अभियान के तहत् विभिन्न अपराधों में 106 गिरफ्तारी वारंट एवं 02 स्टाई वारंट कुल 108 वारंटों की तामिली कर आरोपियों को संबंधित न्यायालयों में पेश किया गया. राजनांदगांव पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वारंटियों की पतासाजी की जा रही है आगे भी यहा कार्यवाही जारी रहेगी.