कार पर पलटी सीमेंट के खंभो से लोडेड ट्रक, दबकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत

बालोद जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, यहां एक सीमेंट के खंभो से लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर गिर गया. इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. कार में मौजूद महिला का शव बुरी तरह से दबा हुआ था. पुलिस ने मौजूद भीड़ की मदद से बामुश्किल ट्रक के नीच दबी कार को निकाला. घटना धमतरी-जगदलपुर इलाके के मरकाटोला घाट स्थित नेशनल हाईवे-30 की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चारों मृतक दिल्ली के रहने वाले हैं. यह सभी कार से बस्तर घूमने गए थे. वापस लौटने के दौरान मरकाटोला घाटी के पास सीमेंट से भरी ट्रक कार के ऊपर पलटने से यह हादसा हुआ. मृतकों की शिनाख्त के बाद उनकी पहचान नारायण दत्त जोशी, पूर्णिमा जोशी, उत्कर्ष जोशी और धनंजय जोशी के रूप में हुई.
