रायपुर – भारत में अवैध रूप से गर्भपात करवाना गैर कानूनी है, इसके बावजूद चोरी छिपे झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डर के गर्भपात करवा रहे हैं. इस दौरान कई अनहोनी की खबरें भी सामने आ चुकी है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां गर्भपात करवाने के दौरान युवती की मौत हो गई.

मामले में फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर तपन दास पिछले तीन दिनों से गर्भवती युवती को अपने घर पर रखकर गर्भपात करवा रहे थे.
बताया गया कि युवती का किसी से प्रेम संबंध था और इसी दौरान संबंध बनाने के चलते वह गर्भवती हो गई थी. लेकिन गर्भपात करवाने के दौरान युवती की मौत हो गई. वहीं, युवती की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर तपन दास पर शराब पीकर गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
