52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम के साथ चार जुआरी गिरफ्तार
राजनांदगांव- पुलिस ने असमाजिक तत्वों एवं जुआऱियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत की बड़ी कार्रवाई की है. जुआ खेल रहे 4 जुआरी को गिरफ्तार किया है. जुआरियों से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 54530 रूपये, 02 नग मोबाईल एवं 02 मोटर सायकल जब्त किया गया.
पुलिस के अनुसार सोमवार को रात्रि में मुखबीर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव के सयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल नया बस स्टैण्ड के पास स्थित मोती तालाब के पास घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से पुलिस ने 52 पत्ती ताश व नगदी रकम 54,530 रूपये 03 नग मोबाईल दो मोटर सायकल जप्त कर कब्जा गया. आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध सबुत पाये जाने से अप. क्र. 150/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) कायम किया गया.
पकड़े गये आरोपी
- दिनेश यादव पिता राम छबिलाल यादव उम्र 31 वर्ष साकिन मोती तालाब पारा गुरूनानक चौक बैला पसरा राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
- गेंदलाल साहू पिता गोपाल राम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन बरगाही वार्ड नं. 12 थाना लालबाग राजनांदगाॅव (छ.ग.)
- सूरज सिन्हा पिता घनश्याम सिन्हा उम्र 24 वर्ष साकिन संतोषी नगर मुरूम खदान लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
- अभय पिता गणेश प्रसाद उम्र 40 वर्ष साकिन सोसायटी गली बल्देवबाग राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगाॅव (छ.ग.)
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेंद्र वर्मा साइबर सेल, प्र.आर. जी. सिरिल, दीपक जायसवाल, अरूण कौमार्य आरक्षक अविनाश झा, विष्णु साहू, लिलेन्द्र पटेल एवं सायबर सेल राजनांदगांव स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.