एक जमीन को दो बार बेचकर की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग- एक जमीन को दो बार अलग-अलग लोगों को बेच कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यह मामला दुर्ग के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गब्दी में जमीन विक्रय में बड़ा फर्जीवाड़ा का उजागर हुआ है. सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है. दुर्ग सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि खुर्सीपार भिलाई निवासी हुसैन (40) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि दुर्ग के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गब्दी निवासी गजेन्द्र कुमार साहू (38) ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. गजेंद्र ने 11 मार्च 2014 को 0.21 हेक्टेयर जमीन को उसे 3 लाख रुपए में बेचा था.
इसकी बकायदा उसने रजिस्ट्री कराई थी. इसके बाद उसने इसी जमीन का प्रमाणीकरण नहीं कराकर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर भी रजिस्ट्री कर दी है. शिकायत पर जब पुलिस ने इस मामले की जांच की, तो मामला सही पाया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.