
कृषि मेला सह कृषक संगोष्ठी संपन्न
राजनांदगांव- कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में भारतीय मृदा विज्ञान संस्था, भोपाल, टीएसपी एक्रीप मुलार्प रायपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र सुरगी में कृषि मेला सह कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि मेला सह कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति के उपयोजना अंतर्गत आदिवासी कृषकों को अनाज वाली फसलों के बाद दलहनी फसलों को लगाने एवं मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर संजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कोमल सिंह राजपूत, बिशेषर दास साहू एवं हिरेन्द्र साहू, प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर इलनचेलियन, वैज्ञानिक डॉ. प्रभात त्रिपाठी, डॉ. निशा साहू, डॉ. एम वसंदा कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नारायण लाल, वैज्ञानिक भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल डॉ. दिनेश यादव, उन्नतशील कृषक लक्ष्मण कोलीयारे, चिंताराम नायक, घनश्याम टेकाम, योगेन्द्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक गुंजन झा, अंजली घृतलहरे, अतुल डांगे, मनीष सिंह, डॉ. योगेन्द्र श्रीवास, आशीष गौरव शुक्ला, जितेन्द्र मेश्राम एवं अन्य कर्मचारी सहित राजनांदगांव जिले के विभिन्न विकासखण्ड के प्रगतिशील किसान एवं महिला कृषकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.