
भिलाई – वक्फ बोर्ड ने कुछ दिन पहले दुर्ग निगम क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ की जमीन पर अपना दावा किया था और अब बोर्ड ने भिलाई निगम की जमीन पर भी अपना दावा किया है. वक्फ बोर्ड के दावे के बाद भिलाई की राजनीति में भी उबाल आ गया है. मंगलवार को तहसील कार्यालय में 700 से अधिक लोगों ने निगम पहुंचकर वक्फ बोर्ड के दावे पर आपत्ति की है. वक्फ बोर्ड ने कुरुद, छावनी और जामुल के खेदामारा की जमीन पर अपना दावा ठोका है. इसकी सूचना जारी होते ही बड़ी संख्या में लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई है.
सांसद विजय बघेल ने कही ये बात
वक्फ बोर्ड के दावे पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए पहुंचे दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि वर्ष 1995 में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त वक्फ बोर्ड को ऐसा अधिकार दिया गया था कि वे किसी भी जमीन पर अपना दावा पेश कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में वक्फ बोर्ड को जमीन पर मालिकाना हक से संबंधित कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी बल्कि, जमीन पर जिनका मालिकाना हक है उन्हें इस बात का प्रमाण देना होगा कि वह जमीन उनकी है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में वह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं. इनके दावों को निरस्त एवं खारिज करवाने के लिए आज भिलाई की जागरूक जनता ने शासन को दावा आपत्ति लगाकर करारा जवाब दिया है और ये भी बता दिया है कि पूरे छत्तीसगढ़ की एक इंच जमीन का हिस्सा भी इन्हें लेने नही देंगे.
700 से अधिक लोगों ने आवेदन जमा कर जताई आपत्ति
मयंक गुप्ता ने कुरूद, छावनी, खेदमारा की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे पर आपत्ति करने की अपील हर परिवार के एक व्यक्ति से की है ताकि इनके दावे को खारिज किया जा सके. वक्फ बोर्ड के दावे के खिलाफ भिलाई से शाम चार बजे तक 700 से अधिक लोगों ने आवेदन जमा कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. सभी आवेदन में भिलाई नगर निगम क्षेत्र के किसी और भी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया हो तो उसे भी निरस्त करने की मांग की गई है.
आम लोगों के साथ ही भिलाई भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया, महामंत्री शंकरलाल देवांगन, संजय खंडेलवाल, शिरीष अग्रवाल, पार्षद अनिता अजय साहू, पीयूष मिश्रा, महेश वर्मा, वीणा चंद्राकार, भोजराज सिन्हा, महेश अग्रवाल, गिरजा बंछोर, ठाकुर निहाल, मयंक गुप्ता, सन्नाी यादव, रोहन सिंह, प्रश्न दत्ता, राजा ठाकुर, योगेंद्र देवांगन, कुरूद साहू समाज अध्यक्ष अजय साहू, देवांगन समाज अध्यक्ष श्रीराम देवांगन, शिव साहू, बबलू चंद्राकर, मुकेश साहू, नरेंद्र निषाद और विनोद चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.