महकाखुर्द मे 2 मार्च को महिला सम्मेलन का आयोजन

दुर्ग- पाटन ब्लाक के ग्राम महकाखुर्द मे 2 मार्च को एक दिवसीय महिला सम्मलेन व सम्मान समारोह का आयोजन महिला संगठन के द्वारा आयोजित किया गया है. महिलाओं के लिए पूरी तरह से समर्पित इस सम्मेलन पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें महिलाओं का सम्मान और उनके हित में संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार और प्रशिक्षण करना भी शामिल है. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पद्म उषा बारले, मिनी माता अलंकार से सम्मानित मोना सेन, पायल साहू, सारू दुबे, रजनी रजक राष्ट्रपति द्वारा सम्मान से सम्मानित मातृ शक्ति क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं महिला विशेषज्ञ डॉक्टर, समाज उत्थान मे कार्य करने वाली मातृ शक्ति ललेश्वरी साहू, श्रद्धा साहू 2 मार्च को महकाखुर्द में आयोजित महिला सम्मेलन और सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे.
खेलों का होगा आयोजन
महिलाओं द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता, रस्सी खीच प्रतियोगिता, जिसमे प्रथम पुरस्कार 3001, द्वितीय पुरस्कार 2001 एवं सुवा नृत्य का कार्यक्रम एवं रोजगार के क्षैत्र मे निशुल्क प्रशिक्षण जिसमे धान आर्ट, धूप ,मोमबत्ती,साबुन, डिटर्जेंट,धूप एवं शिक्षा, व्यवसाय, कानून के क्षेत्र मे प्रशिक्षण दिया जायेगा.
सभी खेल, प्रशिक्षण निशुल्क है, जिसमे रजिस्ट्रेशन हेतु पूर्व सरपंच नूतन यादव से सम्पर्क कर सकती है. समूह की अध्यक्ष गीता वर्मा, नर्मदा सोनवानी, जागेश्वरी देवांगन सचिव, सरंक्षक अर्चना यादव उपसरपंच महका खुर्द कार्यक्रम में प्रगति ग्राम संगठन के अलावा आस पास के गांव की महिला संगठन व अन्य महिलाएं विभिन्न स्पर्धा मे शामिल होंगी.
