होटल में हंगामा : 3 माह से पति नहीं आ रहा था घर
रायपुर – देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में संचालित निजी होटल में जमकर हंगामा हुआ. कारोबारी, उसकी पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर विवाद हुआ. कारोबारी को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगे हाथ होटल में पकड़ लिया. देवेंद्र नगर थाने में होटल प्रबंधन ने इसकी सूचना दी. तब तक कारोबारी अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पिटाई कर फरार हो गया. कारोबारी की पत्नी ने देवेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है

देवेंद्र नगर थाने में पीड़िता ने पुलिस को बताया, कि वो पंडरी क्षेत्र में रहती है. उसके पति का ट्रांसपोर्ट का काम है. तीन महीने से घर नहीं आ रहा था, वह प्रेमिका के साथ घूम रहा था. 27 नवंबर को कारोबारी की पत्नी को पता चला, कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ पंडरी के निजी होटल में रूका है. सूचना पर कारोबारी की पत्नी होटल पहुंची तो उसकी गाड़ी खड़ी दिखी. कारोबारी की पत्नी ने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की और पति का कमरा पता करके सीधे वहां पहुंच गई. इसके बाद होटल में हंगामा शुरू हो गया. कारोबारी और प्रेमिका ने इससे नाराज होकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने कारोबारी और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आरोपित पति और उसकी प्रेमिका की तलाश में जुटी हुई है.
