
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
27 फरवरी से 10 मार्च तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नमर्दा एक्सप्रेस
28 फरवरी से 11 मार्च तक 18233 इंदौर- बिलासपुर नमर्दा एक्सप्रेस
26 फरवरी से 10 मार्च तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
28 फरवरी से 12 मार्च तक 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस
28 फरवरी से 10 मार्च तक 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस
29 फरवरी से 11 मार्च तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
27 फरवरी से 10 मार्च तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
28 फरवरी से 11 मार्च तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
29 फरवरी से 10 मार्च तक 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस
29 फरवरी से 10 मार्च तक 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
28 फरवरी से 10 मार्च तक 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस
29 फरवरी से 11 मार्च तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस
28 फ़रवरी व 01, 04, 06 व 08 मार्च को 11761 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 29 फरवरी व 02, 05, 07 व 09 मार्च को 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस
29 फरवरी 04 व 07 मार्च को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 01, 05 व 08 मार्च को 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस
03 व 10 मार्च को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
04 व 11 मार्च को 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस
02 व 09 मार्च को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
03 व 10 मार्च को 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस
28 फरवरी व 06 मार्च को 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस
29 फरवरी व 07 मार्च को 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस
28 फरवरी व 06 मार्च को 20828 सांतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस
29 फरवरी व 07 मार्च को 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस
02 व 09 मार्च को 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस
05 व 12 मार्च को 22829 भुज – शालीमार एक्सप्रेस
29 फरवरी से 10 मार्च तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल
29 फरवरी से 10 मार्च तक 08270 चंदिया रोड चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
29 फरवरी से 10 मार्च तक 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
29 फरवरी से 10 मार्च तक 08739 शहडोल- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
28 फरवरी से 10 मार्च तक 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
29 फरवरी से 11 मार्च तक 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल
29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च को 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च को 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
यह 1 C7 चलेगी परिवर्तित मार्ग से
27 फरवरी से 08 फरवरी तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के रास्ते चलेगी.
इसी तरह 28 फरवरी से 09 मार्चतक 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट-नैनपुर- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी.