
हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया
छुरिया- विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश की जनता के लिए वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से 34,427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना किया तत्पश्चात स्टालों पर पहुंचकर निरीक्षण किया. स्टालों में निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष गीता घासी ने महिला समूह द्वारा निर्मित स्वादिष्ट व्यंजनो का सराहना किया.
छत्तीसगढ़ चौतरफा विकास की ओर आगे बढ़ रही है : गीता घासी साहू
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व मे चौतरफा विकास की ओर आगे बढ़ रही है. अध्यक्ष गीता घासी साहू ने आगे कहा की शासन के प्रत्येक योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति ले और शासन की योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सब की महती जिम्मेदारी है. केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने भी कार्यक्रम संबोधित किया.
लाभार्थियों को अतिथियो द्वारा किया गया सामग्री वितरण
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम में हितग्रहियों को गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, चेक, जॉब कार्ड मनरेगा, ओ डी एफ प्लस ग्राम पंचायत कोलियरी को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से गीता घासी साहू,किरण वैष्णव, रविंद्र वैष्णव, चंद्रिका प्रसाद ड़ड़सेना, हिरेंद्र साहू, अल्फिया हनीफ कुरैशी, अजय पटेल, मिथिलेश दुबे, संजय सिंन्हा, घासीराम साहू, खिलेश्वर साहू, मनीष त्रिपाठी, कामता साहू,राधेश्याम शर्मा, सुरेंदर भाटिया, मोहन साहू, भूखन धनकर,महेश गुप्ता, मालती उइके, कुमार साय,भूपेंद्र देवांगन, विजय अग्रवाल, नारायण बंजारा जनपद सीईओ समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.