
कोण्डागांव – जिला कोण्डागांव के थाना क्षेत्र मर्दापाल अंतर्गत ग्राम रानापाल के प्रधानाध्यापक हन्नुराम बघेल को नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने मामले में गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 27 नवम्बर को प्रार्थी शंकर लाल मंडावी पिता बदरुराम मंडावी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव द्वारा लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें 27 नवम्बर को प्रधानाध्यापक हन्नुराम बघेल के द्वारा नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी किया.
जिससे पीड़िता ने इस बात को अपने घर वालों को बताया. इस संबंध में शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच किया गया. जांच पश्चात थाना मर्दापाल में आरोपी हन्नू राम के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया. जिसमें आरोपी के द्वारा अपराध कारित करना पाए जाने से थाना मर्दापाल में अपराध क्रमांक 21/2022 धारा 354 ए 1 भादवि. 12 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश से थाना मर्दापाल द्वारा आरोपित हन्नुराम बघेल 53 वर्ष, निवासी राणापाल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.