
पार्रीखुर्द के बच्चों ने खुशी से किया न्योता भोजन
राजनांदगांव- शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द के बच्चों को पहला न्योता भोजन संकुल प्राचार्य, भर्रेगाँव एम. विजयन व संकुल स्रोत समन्वयक, भर्रेगाँव भूपेश कुमार साहू द्वारा कराया गया. न्योता भोजन के अन्तर्गत उन्होंने केला, अंगूर तथा गुड़ व चना प्रदान किया. ये खाद्य सामग्रियाँ बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक हैं, जिसे बच्चों ने बहुत खुशी से ग्रहण किया.
न्योता भोजन के इस अवसर पर बीईओ राजनांदगाँव वाय.डी. साहू, बी.आर.सी. भगत सिंह ठाकुर, संकुल प्राचार्य एस. विजयन, संकुल समन्वयक, भर्रेगाँव भूपेश कुमार साहू, ए.बी. ई. ओ. रूसिया जी, संकुल समन्वयक मिलन साहू, प्राथमिक शाला पार्रीखुर्द के प्रधानपाठक प्रेमशंकर साव, माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक शिव कुमार सेवता, शिक्षिका विभा सिंहमारे, पुष्पलता देवांगन व शिक्षक दीपक कुमार साहू उपस्थित रहे.