
नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट
सुकमा- नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार दोनों मृतक ग्रामीणों की पहचान सोड़ी हूंगा और माड़वी नंदा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने दोनों ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस सर्चिंग पर निकल गई है और माओवादियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक गांव में नक्सलियों ने हमला बोल दिया है.