
24 फरवरी को सृजन रोजगार अभियान
दुर्ग – कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशाअनुसार संचालित ’सृजन’ रोजगार अभियान एवं संकल्प परियोजना के अंतर्गत जॉब फेयर का आयोजन संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आर-2 में 24 फरवरी 2024 को समय प्रातः 9.00 बजे से किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट bit.ly/placementcamp2024 पर देख सकते है. अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9229111555/666 पर संपर्क कर सकते है.