
तेज रफ्तार के कहर से दो युवक काल के गाल में समाए, तीन की हालत गंभीर
अंबिकापुर नगर के मणीपुर थाना के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक में सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गये . घटना मंगलवार की बताई जा रही है. घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के कुछ ही देर बाद दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल नाबालिक युवकों का उपचार चल रहा है. मृतक दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल में सवार थे, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. दूसरे मोटरसाइकिल में सवार सभी तीनों युवक नाबालिग हैं, जो सघन यातायात के बीच काफी तेज गति से वाहन चला रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग में मणिपुर थाना से महज कुछ दूरी पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि अंबिकापुर से लखनपुर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल मे तीन नाबालिग युवक सवार थे एवं लखनपुर की ओर से अंबिकापुर की ओर आ रहे हैं. मोटरसाइकिल में दो युवक सवार थे. जैसे ही दोनों मणिपुर थाना से कुछ दूर पर पहुंचे दोनों की मोटरसाइकिल में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल में सवार पांचो युवक सड़क पर इधर-उधर गिर गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज गति से मोटरसाइकिल के चलने के कारण हुआ. पुलिस उनके परिजनों की पता तलाश में जुटी हुई थी, वहीं जो नाबालिग युवक घायल हुए हैं, वह अंबिकापुर नगर के घुटरापारा निवासी आकाश जायसवाल, चांदनी चौक निवासी जय कृष्ण आर्य, मायापुर निवासी मोहित गुप्ता है, इन सभी का उपचार जारी है.