
मातृपितृ पूजन दिवस प्राथमिक शाला सिरलगढ़ में मनाए गए
अम्बागढ़ चौकी- मातृ-पितृ पूजन दिन माता-पिता को सम्मान, प्यार और देखभाल देने के लिए समर्पित है, जिसके वे हकदार हैं. इस दिन की शुरुआत माता-पिता के लिए सच्चे प्यार और सच्चे प्यार को उसके शुद्धतम रूप में मनाकर हर घर और मानव हृदय में एक सामाजिक जागृति लाने के लिए यह पहल शुरू की गई थी.
प्राथमिक शाला सिरलगढ़ में बड़े सम्मान के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा साथ मातृ पितृ पूजन दिवस धूम धाम से मनाया गया. सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किए गए. उसके बाद माता पिता का पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए.सभी बच्चे आपने माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त किए. प्रधान पाठक योगेंद्र देवांगन मातृ पितृ पूजन दिवस के बारे भूमिका रखे,उसके बाद नीलकंठ कोमरे मां सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी साथ मातृ पितृ पूजन दिवस के बारे में हमारे जीवन गुरु का स्थान अतुलियानीय होता है हमारे प्रथम गुरु माता पिता होते है.
कार्यक्रम में टिकेश साहू, शिक्षिका संतोषी भुआर्य,दीपक कुम्भज, चंद्रकुमार सिन्हा, बिंदा चंद्रवंशी,नागेंद्र, हेमंत कुमार,कविता, शांति बाई, फूलमत समस्त बच्चे एवं शाला प्रबंध सिरलगढ़ सदस्यगण उपस्थित रहे.