बड़े उरला में मनाया गया बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ पूजन दिवस

रायपुर- शासकीय माध्यमिक शाला बड़े उरला में बसंत पंचमी और मातृ पितृ पूजन दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मां सरस्वती की छायाचित्र पर पालकों, शिक्षकों और छात्रों द्वारा पूजा अर्चना वंदन पश्चात मातृ पितृ पूजन किया गया. बच्चों मे उत्साह नजर आया. छात्रों ने आए हुए पालक अतिथि का स्वागत सम्मान कर श्रीफल भेंट किया.

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया था कि 14 फरवरी ‘बसंत पंचमी’ को सरस्वती पूजा एवं मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस दिवस पर स्कूलों में विद्यार्थी एवं अभिभावकों के साथ सरस्वती पूजा के साथ मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया जाएगा.
भारत ने कविता,उमेंद्र एवं अंकित ने माता सरस्वती की उतपत्ति तथा उमेंद्र ने माता पिता की पूजा क्यों करना चाहिए पर विचार रखा. अतिथि रामदास मिरी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति एवम बी बी वर्मा के द्वारा माँ सरस्वती तथा एच एल गिलहरे, इतवारी राम बघेल सदस्य शाला प्रबंधन समिति ने मातृ पितृ पूजन पर अपने अपने विचार रखे. दर्शन मिरी पालक ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवी सरस्वती गीत, संगीत,काव्य की अधिष्ठात्री है. पवन गुरुपंच प्रधान पाठक ने बताया शिक्षा वह धन है जिसे खर्च करने से कम नही होता और न ही उसे चुराया जा सकता.

कार्यक्रम का संचालन प्रेमलता साहू शिक्षिका एवं आभार एकलव्य साहू शिक्षक ने किया. इस अवसर पर पूर्णेन्द्र पाल, इंदुप्रभा साहू, आरती यादव, फुलमणि सहित पालकगण उपस्थित रहे.
