NSUI ने विभिन्न मांगों को लेकर पंडित किशोरीलाल शुक्ला उद्यानिकी महाविद्यालय का किया घेराव
राजनांदगांव- राजनांदगांव में NSUI ने पंडित किशोरीलाल शुक्ला उद्यानिकी महाविद्यालय में हों रही छात्रों को निरंतर परेशानियों को लेकर राजनांदगांव NSUI जिला अध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय का घेराव किया.
NSUI जिला अध्यक्ष अमर झा ने महाविद्यालय के छात्रों की मांगों को लेकर कहां की पिछले चार वर्षो से महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम नहीं हुआ है न ही छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण में ले जाया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के नियम अनुसार फरवरी माह के 10 तारीख तक महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन होना चाहिए किंतु महाविद्यालय प्रशासन इस प्रोग्राम को टाल रही थी, जिससे छात्रों में अत्यधिक आक्रोश था जिला अध्यक्ष ने महाविद्यालय के डीन को तत्काल वार्षिक उत्सव कराने को कहां अन्यथा NSUI उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जवाबदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी.
NSUI प्रदेश सचिव आदित्य वैष्णव और महाविद्यालय के छात्र NSUI जिला सचिव जयंत पटेल ने कहा की बार बार छात्रों द्वारा NSUI के बैनर तले ज्ञापन देकर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम कराने और शैक्षणिक भ्रमण में ले जाने की बात कही परंतु महाविद्यालय प्रशासन इन मांगों को गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही थी, जिससे NSUI ने महाविद्यालय में प्रदर्शन कर तत्काल इन मांगों को पूरा करने की बात कहीं.
NSUI प्रदेश सचिव नेहा वैष्णव और महाविद्यालय की छात्रा चित्रलेखा यादव ने कहां की महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में महीनों तक साफ सफाई नहीं होती हैं और छात्रों को प्रेक्टिकल भी नहीं कराया जा रहा है विभिन्न मांगों को तत्काल प्रभाव से करने के लिए छात्रों ने महाविद्यालय के डीन को कहां अन्यथा NSUI उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जवाबदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी.
उक्त प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से NSUI जिला अध्यक्ष अमर झा, NSUI प्रदेश सचिव नेहा वैष्णव, प्रदेश सचिव आदित्य वैष्णव, विधानसभा अध्यक्ष उज्जवल निर्मलकर, जिला उपाध्यक्ष मोहित कोचरे, आईटी सेल अध्यक्ष हर्ष साहू, ब्लॉक अध्यक्ष साहिल वर्मा, जिला सचिव जयंत पटेल, महाविद्यालय अध्यक्ष हेमंत साहू, देवेंद्र चंद्राकर, फलेश वर्मा, चित्रलेखा यादव, हिमांश निर्मलकर, भीषम साहू, लेखराज साहू, युवराज पटेल, हुलेंद्र राजपूत, विकास उइके, अनीश केशरवानी,प्रिंस, और सैकड़ों की संख्या में NSUI के पदाधिकारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे.