
रायपुर – जिले के देवेंद्र नगर स्थित गुजराती विद्यालय में 10वीं कक्षा की एक छात्रा दूसरी मंजिल से कूद गई. छात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन उसे बचाने आए चपरासी के कंधे चोटिल हो गए.
जानकारी के अनुसार गुजराती स्कूल की एक 15-16 वर्षीय छात्रा खुदकुशी करने विद्यालय की दूसरी मंजिल पर गई थी. उसे कूदते देख अन्य सहपाठी छात्रों व लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद गार्ड व अन्य स्टाॅफ नीचे उसे बचाने का प्रयत्न करने लगे. छात्रा को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन छात्रा ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी और उसे बचाने के लिए नीचे खड़े हुए चपरासी पर जा गिरी. इस घटना से चपरासी घायल हो गया है. घटना का पूरा विवरण अभी नहीं मिल पाया है.