दोस्ती कर ब्यूटी पार्लर संचालिका से दुष्कर्म, दुष्कर्म का आरोपी थाने में किया सरेंडर
दुर्ग- जिले में ब्यूटी पार्लर संचालिका से दुष्कर्म की वारदात का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने उससे दोस्ती की और चाय में नशीली गोलियां डालकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया फिर लगातार ब्लैकमेल और धमकी देकर बार-बार शोषण किया. यह घटना भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम मोहम्मद आरिफ रजा है, जो कि केलाबाड़ी का रहने वाला है. पीड़िता ने बताया कि उसके यहां पार्लर में काम करने वाली सहकर्मी ने साल 2020 में उसकी पहचान आरिफ से कराई थी. एक दिन आरिफ ने उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो किया और दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई. तब से दोनों के बीच अक्सर मुलाकात भी होती रही. 12 नवंबर 2023 को आरिफ उसके पास पहुंचा और उसे अपने परिजनों से मिलाने की बात कहकर दीनदयाल कॉलोनी खम्हरिया ले गया. जब वो लोग वहां पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था. आरिफ ने कहा कि अभी 10-15 मिनट में उसके परिजन आ जाएंगे.
उसने घर का ताला खोला और युवती को अंदर बैठने के लिए बोला. इतनी देर में आरिफ चाय बनाने के लिए किचन चला गया. उसने चाय में नशे की गोली मिलाकर युवती को पिला दी. इसके बाद उसके साथ उसी घर में दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस ने 3 जनवरी को आरिफ रजा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था. जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रही थी, तभी 12 फरवरी सोमवार को उसने खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.