
दो युवक की शव बरामद, तीसरे युवक की तलाश जारी
रायपुर- मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में कलिंगा यूनिवर्सिटी में बी टेक फोर्थ सेम में अध्ययनरत तीन छात्र वीडियो बनाने के दौरान पानी की गहराई में चले गए. एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने दो छात्रों के शव निकाल लिए हैं, जबकि तीसरे छात्र की तलाश जारी है. घटना गुरुवार दोपहर तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है. पानी में डूबने वाले तीनों छात्र बिहार के रहने वाले बताए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक पानी में डूबे छात्र बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आदित्य कुमार वर्मा और मोतिहारी निवासी सुधांशु जायसवाल के शव बरामद किए जा चुके हैं. आदित्य झा की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार कालेज प्रबंधन छात्रों को आउटिंग के लिए चंदखुरी लेकर गया था. कुछ छात्र अलग होकर खुटेरी जलाशय पहुंच गए. छात्र आपस में मस्ती करते हुए पानी में उतरकर वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान एक छात्र पानी की गहराई में चला गया. अपने साथी को पानी की गहराई में समाते देखकर वीडियो बना रहे अन्य दो छात्र उसे बचाने के लिए गए और वे दोनों भी पानी की गहराई में समा गए. तीनों डूब गए. दो युवक आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु जैसवाल का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं. उनके स्वजन को सूचना दे दी गई है. डूबे हुए तीसरे छात्र आदित्य झा की खोजबीन में लगी हुई है.
तीनों छात्र बिहार के रहने वाले
तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर बी टेक फोर्थ सेम में अध्यनरत थे जो की घूमने के लिए जलाशय गए थे.01. आदित्य कुमार वर्मा पिता अभय कुमार वर्मा 23 साल पता-क्षत्रपती विष्णुपुर गोपाललालू चपरा पारु मुज्ज़फ़र बिहार 2) सुधांसु जायसवाल पिता सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल 21 साल ग्रामं- बेहरीयाहि पोस्ट हराज़ थाना पाकरी दलाई जिला -ईस्ट चम्पारण मोतीहारी बिहार 3) आदित्य कुमार झा पिता अविनाश कुमार झा 23 साल निवासी सिमरा नागूसिया भागलपुर बिहार