
894 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिले में बनाया गया है तीन परीक्षा केन्द्र
नारायणपुर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा 11 फरवरी को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगा. जिले मे परीक्षा हेतु तीन परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
कलेक्टर बिपिन मांझी ने परीक्षा केन्द्रों में पूर्ण तैयारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं. शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 350 परीक्षार्थी, रामकृश्ण मिशन स्वामी विवेकानंद एजुकेशन कांप्लेक्स में 300 परीक्षार्थी और शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बंगलापारा में 244 परीक्षार्थी शामिल होंगे.