
चंदू लाल चंद्राकर अस्पताल से चोरी कर बेचने लाये थे
राजनांदगांव- सोमनी थाना पुलिस ने चंदू लाल चंद्राकर अस्पताल से भिलाई से स्कूटी चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. आरोपी मोहम्मद सिराज पिता मोहम्मद मुस्लिम उम्र 35 साल थाना मोहन नगर दुर्ग एवं मनीष यादव पिता कैलास यादव उम्र 33 साल साकिन धमधा नाका कैलास नगर दुर्ग महाकाल आटो पार्ट थाना मोहन नगर दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक कृष्णा पाटले SI जलालुद्दीन खान, आर. शहबाज़ सिद्दीकी बिसराम वर्मा विनोद महिलांगे आर. मनोज ठाकुर की टीम गठित की गई इस्तगासा क्रमांक 01/24 धारा 41(1+4) जा.फौ. 379 कायम कर विवेचना में लिया गया इसी तारतम्य में आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया जो बिना नम्बर एक्टिवा कीमती चालीस हजार रुपये को चंदू लाल चंद्राकर अस्पताल भिलाई से चोरी कर बेचने लाये थे जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया.