निराश्रित/ विधवा/परित्यगता/ महिलाओं को पूरी राशि भी दे सरकार
राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना में बनाये गए नियम में शर्तें को समाप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कुसुम दुबे, शहर अध्यक्ष माया शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रीना पटेल, प्रतिमा बंजारे, वरिष्ठ पार्षद दुलारी साहू, पूर्णिमा नागदेवे,प्रवक्ता निकहत परवीन, विद्या तिरपुड़े, ललिता ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर राजनांदगांव को ज्ञापन सौंप कर बेतुके शर्तें हटाने व सुविधा के लिए मांग की है. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तत्काल शासन को ज्ञापन प्रेषित करने की बात कहे है.
निराश्रित/ विधवा/परित्यगता/ महिलाओं को पूरी राशि भी दे सरकार
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कही कि महतारी वंदन योजना का लाभ हर विवाहित महिला को मिलने की बातें भाजपा ने मोदी की गारंटी के रूप में कर समाचार पत्रों में प्रचार के साथ विधानसभा चुनाव के दरमियान पैंपलेट वितरित किये थे जो ज्ञापन के साथ संलग्न है. वैसे भी सरकार इस योजना को लागू करने में विलंब करने के साथ-साथ इस योजना से राज्य की अधिकांश महिलाओं को बाहर करने के लिए सरकार ने सुनियोजित नियम शर्ते बनाए हैं, जिससे हर विवाहित महिला को इसका लाभ नहीं मिलेगा जो नारी शक्ति के साथ अन्यकारक है. इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इस योजना में पात्रता की आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि विवाह की आयु 18 वर्ष होती है और 18 से 21 वर्ष की नवविवाहित महिलाएं बड़ी संख्या में योजना के लाभ से वंचित हो रही हैं.
मोबाइल एप लॉन्च करें
आयकर दाताओं के संबंध में राज्य सरकार ने कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किया है कि आयकर दाताओं ही इस योजना के अपात्र है या ऐसे पैन कार्ड धारी जिन्होंने आयकर विवरणी नील(शून्य) जमा की है और वे आयकर दाता के श्रेणी में नही आते वे पात्र है या अपात्र है इसके संबंध में राज्य सरकार के द्वारा कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है. इसी प्रकार विधवा/परित्यागता/ निराश्रित महिलाएं हैं जिन्हें पेंशन प्राप्त होता है उन्हें भी इस योजना की संपूर्ण राशि नहीं प्रदान किया जाना सहानुभूति प्राप्त महिलाओं के हितों पर कुठाराघात है और तो और राज्य सरकार ने अब तक हितग्राहियों के लिए मोबाइल एप भी लॉन्च नहीं कर सकी है जिससे घर से ही महिलाए योजना का लाभ प्राप्त कर सके.
हितग्राही महिलाओं को आंगनबाड़ी कोड और सेक्टर की भी जानकारी हो यह संभव नहीं है क्योंकि महतारी वंदन योजना में आंगनबाड़ी कोड संख्या की भी जानकारी देनी है अतः आंगनबाड़ी कोड की संख्या सार्वजनिक किया जाना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस योजना के सही क्रियान्वयन के लिए तत्काल हमारी मांगों को पूरी करने का कष्ट करें जिससे हर विवाहित महिला लाभान्वित हो.