
प्रतियोगिता में गूंजा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा
22 राज्यों की टीम में छत्तीसगढ़ को मिला द्वितीय स्थान
रायपुर- अखिल भारतीय सिविल सेवा संगीत, नृत्य एवं शार्ट प्ले प्रतियोगिता 2023-24 नागपुर मे दिनांक 29 जनवरी से 2 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ के 28 प्रतिभागी समेत 22 राज्यो के प्रतिभागी शामिल हुये. प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 29 जनवरी को “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” नारो के साथ मार्च पास्ट मे छत्तीसगढ़ की टीम को 22 राज्यों मे द्वितीय स्थान” प्राप्त हुआ. मार्च पास्ट टीम मे टीम प्रबन्धक संतोष कुमार चंद्राकार के साथ स्कूल शिक्षा विभाग की अध्यापिका मेघा देवांगन, पुष्पांजली सिंह चंदेल, लीला वर्मा, अर्पणा त्रिपाठी तथा उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक अनुराधा साहू, ममता पटेल, कविता कोसरिया शामिल थी.
प्रतियोगिता के अंतिम दिवस 2 फरवरी 2024 को इसी टीम द्वारा कर्मा लोकनृत्य द्वारा छत्तीसगढ़ की लोककला एवं संस्कृति की अभिनव प्रस्तुति दी गई जिसे “बेस्ट परफार्मर अवार्ड” से नवाजा गया.