
07 फरवरी तक भरे जाएंगे राज्य व्यावसायिक परीक्षा फार्म
उत्तर बस्तर कांकेर- जिले की सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में राज्य व्यावसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) के अंतर्गत प्रवेश हेतु 07 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे. महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सत्र अगस्त 2023 छमाही व्यवसाय के नियमित पात्र परीक्षार्थी एवं पूरक पात्र परीक्षार्थी माह फरवरी 2024 में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता रखते हों, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क सहित 07 फरवरी तक कार्यालयीन अवधि में संबंधित आई.टी.आई. में उपस्थित होकर परीक्षा फार्म भर सकते हैं.