
31 वाँ अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन कार्यक्रम, देश-विदेश से पधारेंगे बौद्ध भिक्षु
डोंगरगढ़- प्रज्ञागिरी ट्रस्ट समिति द्वारा 6 फरवरी को प्रज्ञागिरी परिसर डोंगरगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें जापान, थाइलैण्ड से पधारे बौद्ध भिक्षु के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के विरष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल (स्कूल शिक्षा मंत्री) व अध्यक्षता संतोष पांडे (सांसद) करेंगे. समिति के अध्यक्ष ने छ.ग. आजतक संवाददाता से कहा कि कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 10 बजे बौद्ध विहार से प्रज्ञागिरी पर्वत (लगभग 3 किमी) तक धम्म रैली निकालकर की जाएगी. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों लोगे सम्मिलित होंगे. प्रज्ञागिरी पर्वत पहुंचकर बुद्ध के मूर्ति की पूजा अर्चना की जाएगी. उसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, रमेश पटेल, महादेव कावरे, दिलीप वासनिकर, के.एन. कांडे, सुनील रामटेके, अनिल खोब्रागढ़े, भोजराज गौरखेड़े, विवेक वासनिक, सारंग हुमने, सुदेश मेश्राम होंगे.