
सूने मकान में चोरी करने वाले एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार
जगदलपुर. सूने मकान में चोरी करने वाले को बस्तर पुलिस ने एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस ने कट्टा और कारतूस भी जब्त किया है. यह मामला बकावंड थाना क्षेत्र के पाहुरबेल गांव का है.
बता दें कि बस्तर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के पाहुरबेल गांव में 5 जनवरी को एक सूने मकान में कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की इस घटना में घर के अंदर अलमारी में रखे लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर शातिर चोर फरार हो गए थे. एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बस्तर पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने के आभूषण नगदी के साथ ही कट्टा-कारतूस भी जब्त किया है, आरोपी खानाबदोश का जीवन जीने का नाटक करते हुए गांव की रेकी करते थे, सूना मकान देखकर शातिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.