रायपुर- छत्तीसगढ़ बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री पवन साय ने आदेश जारी कर दिए है. कोरबा लोकसभा क्षेत्र में विधायक पुन्नूलाल मोहले, भूपेंद्र सवन्नी, सौरभ सिंह, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए मधुसूदन यादव, रजनीश सिंह और निरंजन सिंह पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.
वहीं सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए धरमलाल कौशिक, भैयालाल राजवाड़े और चंपा देवी पावले, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए शिवरतन शर्मा, कृष्णा राय, लक्ष्मी वर्मा, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए गौरीशंकर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, सरला कोसरिया पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.