
रायपुर- गृह विभाग ने प्रदेश भर में पुलिस विभाग में बड़ा तबादला करते हुए 46 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को नई पदस्थापना दी हैं. ज्यादातर जिलों के एसपी को भी बदल दिया गया हैं. दुर्ग के नए एसपी जितेंद्र शुक्ला होंगे वहीं दुर्ग के मौजूदा एसएसपी रामगोपाल गर्ग को दुर्ग रेंज का प्रभारी आईजी बनाया गया हैं. डेपुटेशन पर गए अमरेश मिश्रा को भी केंद्र से बुला लिया गया हैं, उन्हें रायपुर का आईजी बनाया गया हैं. तो वही रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेज दिया गया हैं.
यहां के SP बदले देखें नाम –
- संतोष कुमार सिंह रायपुर SP
- दीपक झा को राजनांदगांव का नया SP बनाया गया
- इंदिरा कल्याण एलेसेला कांकेर SP
- आशुतोष सिंह महासमुंद के नए SP
- विवेक शुक्ला जांजगीर चांपा SP
- शशि मोहन सिंह जशपुर SP
- विजय अग्रवाल सरगुजा SP
- रामकृष्ण साहू बेमेतरा SP
- जितेंद्र शुक्ला दुर्ग SP
- दिव्यांग पटेल रायगढ़ SP
- शलभ सिन्हा जगदलपुर SP
- भावना गुप्ता गौरेला पेंड्रा मरवाही SP
- सूरज सिंह कोरिया SP
- सिद्धार्थ तिवारी कोरबा SP
- जितेंद्र यादव बीजापुर SP
- आंजनेय वाष्णेय धमतरी SP
- अंकिता शर्मा सक्ति SP
- रजनेश सिंह बिलासपुर SP
- सरजु राम भगत बालोद SP
- एम आर अहिरे सूरजपुर SP
- प्रशांत कुमार ठाकुर, कमांडेंट, 5वीं वाहिनी, छसबल जगदलपुर
- अजातशत्रु बहादुर सिंह, SP (ATS), रायपुर
- चंद्रमोहन सिंह, SP, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
- त्रिलोक बंसल, SP, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
- गिरिजाशंकर जायसवाल, SP, मुंगेली
- फेरबदल
SSP रायपुर प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेज दिया गया.
IPS डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया.
IPS अमरेश मिश्रा रायपुर रेंज के नए IG होंगे.
IPS दीपांशु काबरा को परिवहन विभाग से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया.
IPS डी. रविशंकर पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
IPS संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के IG होंगे.