
राजनांदगांव- जिला पंचायत अध्यक्ष गीताघासी साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना को लागू करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का एक माध्यम बनेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में कैबिनेट में महतारी वंदन योजना को लागू करने का निर्णय लिया है. राज्य की लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मार्च महीने से मिलना प्रारंभ हो जाएगा. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए दिया जाएगा जिससे महिलाएं सशक्त व आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगी. गीता साहू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मोदी की प्रत्येक गारंटी को पूरा करने के राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.