
युवा महोत्सव : विधायक कोर्सेवाड़ा हुए शामिल, उत्कृष्ट कार्यों के लिए युवाओं को किया सम्मानित
दुर्ग- नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से संबद्ध स्वामी विवेकानंद युवा क्लब द्वारा नगर निगम भिलाई अंतर्गत अकलोरडीह के शासकीय प्राइमरी व मीडिल स्कूल में प्रतिवर्षानुसार युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर युवा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मास्टर ट्रेनर जितेन्द्र सोनी, खिलेन्द्र यादव, राष्ट्रीय खिलाडी भरत यादव, शिक्षक धर्मेन्द वर्मा, मीता भारद्वाज, संजय मैथिल व अन्य गणमान्य उपस्थित थे. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में उत्कृष्ट बच्चों को नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के द्वारा मेंडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
हेमलता मढरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के कार्यो एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया.
विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों का उदाहरण देते हुए कहा युवामन की सकारात्मक सोच एवं कल्पनाशीलता नवाचार करने के लिए प्रेरित करती है. युवा विवेकानंद जी के विचारों का अनुपालन करे तो सभ्य समाज की कल्पना को साकार किया जा सकता है. साथ ही क्लब की मांग पर विधायक कोर्सेवाडा ओपन जिम की मांग को पूरा करने की घोषणा की.
मास्टर ट्रेनर जीतेन्द्र सोनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा युवा अपनी उर्जा से जीवन में समाज को विकसित करने व नई ऊंचाइयों को छूने के लिए सक्षम होता है.
साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा क्लब व एनवाईके दुर्ग द्वारा 12 लड़कियों को विशेष सेवा कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र के साथ स्वामी विवेकानंद युवा सम्मान से सम्मानित किया गया व सभी अतिथियों को स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में क्लब के संयोजक व ननि चरोदा पूर्व एल्डरमेन हेमंत कुमार ठाकुर ने आभार व्यक्त किया.