
महापौर ने मोहारा मेला स्थल में चल रहे विकास कार्यो का किया निरीक्षण, कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश
राजनांदगांव- नगर निगम द्वारा मोहारा मेला स्थल में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत विकास कार्य एवं सौदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिसका आज महापौर हेमा देशमुख ने निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर श्रमिक बढ़ाकर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश तकनीकि अधिकरियों को दिये.
मोहारा मेेला स्थल में चल रहे निर्माण कार्य का पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति के साथ जायजा लेकर महापौर ने कार्यो की प्रगति की जानकारी ली. प्र.सहायक अभियंता पिंकी खाती व उप अभियंता तिलक राज ध्रुव ने जानकारी दी कि मंच व शौचालय निर्माण कार्य किया जा रहा है, हाई मास्क लाईट लगायी गयी है, शेष कार्य निर्माणाधीन है. महापौर ने अधिकारियों से कहा कि कार्य में प्रगति लाने श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जावे, जिससे समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण हो सके ताकि इस वर्ष के मोहारा मेला में नागरिकों को इसका लाभ मिल सके.
उन्होंने बताया कि नागरिकों की मांग पर मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 2 करोड रूपये की लागत से मोहारा मेला स्थल में विकास कार्य कराया जा रहा है, जिससे मेला स्थल में सीमेन्ट कांक्रिटिंग रोड़, इंटरलॉकिंग, मंच,प्रवेश द्वार, शौचालय, निर्माण के अलावा विद्युतीकरण कर सौन्दर्यीकरण किया जाना है. उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन कार्य का निरीक्षण करे, ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ कार्य करने निर्देशित करे. समय समय पर कार्य की प्रगति से उच्च अधिकारियों को अवगत करावे.