
रायपुर- प्रदेश में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन फरवरी माह के प्रथम शनिवार, द्धितीय शनिवार और तृतीय शनिवार को रखा गया है. छत्तीसगढ़ में नई सरकार का गठन होने के बाद राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा महत्वकांक्षी योजना लागू किया गया है. देखने वाली बात होगी की यह योजना कितनी कारगार साबित होगा. जमीन से संबंधित कार्यों के लिए विशेष शिविर संबंधी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र पर जिले के सभी राजस्व निरीक्षक (आर आई) को निर्देश दिया है कि वे 3 फरवरी को अपने मंडल कार्यालय में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करें.
प्राप्त आवेदनों पर निराकरण करें तथा संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें. उल्लेखनीय है कि यह शिविर छत्तीसगढ़ के सभी राजस्व निरीक्षक मंडलों में आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर के उपरांत जन समस्या निवारण शिविर प्रदेश के सभी तहसीलों में द्वितीय शनिवार 10 फरवरी को और सभी जिला मुख्यालय में तृतीय शनिवार 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. शिविर के दौरान पटवारी उपस्थित रहेंगे. इस आशय का पत्र राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर ने सभी कलेक्टर को जारी किया है.