
भिलाई : भिलाई में युवक के ट्रेन से कटकर सुसाइड करने के मामले में छावनी पुलिस ने प्रेमिका सहित 2 युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आजाद चौक कैंप-1 निवासी गौरव रॉय (22 साल) मंगलवार की सुबह 6.30 बजे घर से निकला और तीनदर्शन मंदिर के सामने रेलवे ट्रैक पहुंचा था. वहां से उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने मौत के लिए अपनी प्रेमिका से हुए विवाद को कारण बताया था.
पुलिस ने बताया कि गौरव राय का सेक्टर-1 में रहने वाली एक युवती से चार साल से प्रेम प्रसंग है. गौरव को पता चला था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और युवक से भी बात करती है, जिसे लेकर उनके बीच में विवाद हुआ था. इस विवाद की जानकारी युवती के परिवार वालों को हो गई थी.
इसके बाद से उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे बात करना बंद कर दिया था. इस बात को लेकर वह तनाव में रहने लगा. इसके बाद मंगलवार की सुबह वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचा. वहां उसने एक वीडियो बनाया और अपने दोस्तों व परिवार वालों को भेजने के बाद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि मृतक गौरव रॉय श्री शंकराचार्य कालेज में एमबीए फर्स्ट ईयर का छात्र था. उसकी गर्लफ्रेंड भी उसी के साथ एमबीए कर रही है. मृतक के पिता सुरेश कुमार राय आर्मी में रिटायर्ड कर्मचारी थे.