रायपुर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय को छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मार्ग/रूट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के मिलने के उपरांत एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय रायगढ़ के लिए रवाना हुये. उन्होंने बताया कि प्रदेश में यात्रा के प्रवेशद्वार से यात्रा मार्ग रायगढ़ से खरसिया, खरसिया से कोरबा, कोरबा-कटघोरा से तारा, तारा-उदयपुर से अंबिकापुर, राजपुर, बलरामपुर, रामानुजगंज इत्यादि मार्गों की समीक्षा व निरीक्षण हेतु उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. जिसकी शुरूआत उन्होंने ओड़िसा बॉर्डर कनकतोरा एवं रेंगालपाली पहुँचकर की, जहाँ ओड़िसा व रायगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित कर मार्ग/रूट का जायजा लिया.
इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे गुल्लू पाण्डा ओड़िसा, दुश्मंतो ओड़िसा, सियाराम ओड़िसा एवं रायगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण मालाकार, शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, चिकू अग्रवाल, विकास शर्मा, संगीता गुप्ता, आशीष शर्मा, बबलू बैराग, चारू शर्मा, अमन गिल, प्रकाश मानिकपुरी, अमित शर्मा मोंटा, गोलू कुशवाहा, कुलदीप ध्रुव, हर्षित जायसवाल, नीलकमल गिलहरे उपस्थित रहे.