
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अभनपुर ने गायत्री मंदिर में नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर साहू प्रांताध्यक्ष छग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र की पूजा अर्चना के बाद हुआ. संघ के पदाधिकारी के द्वारा विधायक का शाल श्रीफल से सम्मानित कर अभिनंदन पत्र वाचन के बाद उन्हें भेंट किया गया. सेवानिवृत्त कर्मचारी अरुण कुमार साहू, दीपक कुमार शर्मा, विजय सिन्हा, परमजीत सचदेव, गोप कुमार शर्मा, अन्नपूर्णा चौहान, बृजनंदन वर्मा, भागवत राम धृतलहरे सभी शिक्षा विभाग, मो जावेद इकबाल, दिव्यकांत मनहरे जनपद पंचायत, हरिश्चंद्र साहू कृषि विभाग, डोमार सिंह जायसवाल पशुधन विभाग को शॉल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया.
विशेष अतिथि के रूप में कुंदन बघेल अध्यक्ष नगर पंचायत, खेमराज कोसले सदस्य जिला पंचायत, मो नासिर अली संभागीय अध्यक्ष एवं मो फारुक कादरी जिला अध्यक्ष उपस्थित थे.
विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि कर्मचारी शासन के अभिन्न अंग है. जिसके माध्यम से शासन के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करते हैं. इस अवसर पर राजा राय, शिवनारायण बघेल, कैलाश गुप्ता पार्षद गण, वरुण राठी, भोज राम साहू, राघवेन्द्र साहू, बिहारी साहू, अजय वर्मा बीईओ, भागीरथी बघेल बीआरसी, राजेश साहू एबीओ सहित संगठन के पदाधिकारी मदन लाल चंदन, मन्नू लाल साहू, घनश्याम निर्मलकर, हेमलाल ध्रुव, खेमराज ध्रुव, थानसिंग ध्रुव, जितेंद्र सिन्हा, प्रदीप साहू, दीपेन्द्र सिन्हा, गौकृति तिवारी, श्याम लता ध्रुव, वर्षा साहू, बुलाकी एनेश्वरी, मीरा यादव आदि उपस्थित रहे.