
जमीन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को वे खुद शाम करीब सवा आठ बजे इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे. सत्तारूढ़ गठबंधन ने चंपई सोरेन को नया नेता चुन लिया है. चंपई सोरेन को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की मांग लेकर गठबंधन के विधायक राजभवन पहुंचे हैं.
इसके पहले ईडी ने हेमंत सोरेन को सूचित कर दिया कि वह उन्हें गिरफ्तार कर रही है. बताया जा रहा है कि सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया.
सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के संकेत शाम करीब पांच बजे ही मिल गए थे. इसके साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन ने नए नेता की अगुवाई में सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी थी.