
बिलासपुर : बिलासपुर में किन्नरों के दो गुटों में वर्चस्व का विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर से किन्नर के एक गुट के सदस्यों ने दूसरे गुट के सदस्य के घर घुसकर तलवार से हमला कर दिया. इस विवाद के दौरान किन्नरों ने रॉड और लाठी-डंडे भी चलाए, जिससे एक किन्नर घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिरगिट्टी थाना पुलिस ने इस केस में तीन किन्नरों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला तीन दिन पहले सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. दरअसल, आयुष पैलेस के पास रहने वाला साकिर हुसैन (43) थर्ड जेंडर है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी किन्नर श्रेया श्रीवास के साथ घर पर खाना खा रहा था.
तभी रात करीब 10 बजे सरकंडा के राजकिशोर की रहने वाली किन्नर रजिया खुरसैल, सिरगिट्टी के नजरलाल पारा निवासी रूपा ध्रुव, वैष्णवी यादव उसके घर पहुंच गए. किन्नरों ने उसके घर का दरवाजा खोल अंदर घुस गए. इसके बाद किन्नरों ने गाली देते हुए एक राय होकर श्रेया और साकिर हुसैन पर हमला कर दिया.
इस दौरान किन्नरों ने तलवार के साथ रॉड, लाठी-डंडों से वार कर दिया. हमले में श्रेया को गंभीर चोंटे आईं. वहीं वारदात के बाद हमलावर किन्नर भाग गए. घायल किन्नर श्रेया को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया. जिसके बाद घायल साकिर ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है.