रायपुर- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नई जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने भूपेश बघेल को तत्काल प्रभाव से बिहार में वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. भूपेश बघेल कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ बिहार की अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे. आज बिहार में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
न्याय यात्रा के लिए बघेल को जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा को यादगार बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां पूरी कर ली है. यात्रा के स्वागत और अन्य गतिविधियों के लिए भूपेश बघेल को जिम्मेदारी दी गई है. दो दिवसीय बैठक के आखिरी दिन शनिवार को सचिन पायलट ने कहा कि यात्रा जब छत्तीसगढ़ आएगी तो ऐतिहासिक स्वागत होगा.