
कोरबा : कोरबा जिले के एसईसीएल मानिकपुर के प्राइवेट साइडिंग के कोल स्टॉक में फिर से भीषण आग लगी है. आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रबंधन की बड़ी लापरवाही से आगजनी की घटना घटी थी.
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री के पास एसईसीएल मानिकपुर के प्राइवेट साइडिंग में भीषण आग लगी है. शनिवार तड़के सुबह कोयले की ढेर से उठता धुआं देख हड़कंप मच गया. यहां भारी मात्रा में कोयले का स्टॉक रखा गया था.
जानकारी के अनुसार कोयला परिवहन के दौरान ओवरलोड कोयला एडजस्टमेंट कर कोयले का भंडारण डम किया गया था. आगजनी की सूचना पर पहुंची नगर सेना की दमकल वाहन आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी हुई है. घटना की सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को भी दी गई है.