
कोरबा : कोरबा जिले के रजगामार चौकी इलाके में एक शख्स ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों की नजर पड़ी और तब जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जहां पुलिस मौके पर शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की गई. फांसी के फंदे से शव को नीचे उतर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक (28) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम संजय वर्मा बताया जा रहा है. जिसने किन कारणों से आत्महत्या की है. इस बात का पता नहीं चल सका है. मृतक का शव रजगामार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे एक बड़े मैदान में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया है. संजय ने आखिर किन कारणों से आत्महत्या की इस बात का पता नहीं लगाया जा रहा है. संजय द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने की बात जैसे ही लोगों को पता चली वैसे ही भीड़ जुट गई.
बताया जा रहा है कि युवक अपने फोन में उदासी भरा गाना चला रहा था और कान पर हेडफोन भी लगा था. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि संजय किसी बात को लेकर काफी परेशान था. इस कारण उसने खुदकुशी कर ली थी. रजगामार चौकी पुलिस की मानें तो घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच कार्रवाई शुरू की. मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किए गए हैं. मौत से पहले युवक ने मोबाइल पर किसी से बातचीत जरूर की होगी. इस आधार पर मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है.