बढ़ते सड़क हादसे को रोकने के लिए उतरे युवोदय दूत

भिलाई- जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में युवोदय दुर्ग के दूत स्वयंसेवकों द्वारा लगातार दुर्ग जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात पुलिस के साथ लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है. दुर्ग के दूत लगातार शहर के चौक- चौराहे, बस्तियों व ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर ट्रैफिक सिग्नल के महत्व, हेलमेट लगाने तथा सीट बेल्ट लगाने आदि चीजों की जानकारी दे रहे है. बगैर हेलमेट वाले वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर उसे धन्यवाद भी कह रहें है. दुर्ग के दूत रविवार को भिलाई ट्रैफिक डीएसपी एस.एस विंध्यराज और कांस्टेबल विजय शर्मा से यातायात से संबंधित पुन: विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने यातायात कार्यालय नेहरू नगर पहुंचे.

दूतों के द्वारा अटल चौक दुर्ग, घड़ी चौक, सुपेला, नेहरू नगर चौक तथा शहर के बस्तियों व धमधा ब्लॉक के कई गांव में तथा अपने-अपने सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह नहीं माह अभियान शुरू किया है. अगले एक महीने तक पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देंगे व सुरक्षा के उपायों से अवगत कराएगी. बता दें कि जिले में दिन ब दिन सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. इस अभियान में युवोदय दुर्ग के दूत भी ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करेगी.
जागरूकता अभियान में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों में प्रगति मोहबे, योगेश कुमार साहू, सुयश शर्मा, बृजेश धुर्व, छत्रपाल साहू, ममता देवांगन, विधि, पूनम, झरना साहू, प्रब्धि, तृप्ति साहू आदि है.
