अयोध्या : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम लला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. हजारों की संख्या में राम भक्त तड़के तीन बजे अयोध्या के मुख्य द्वार पर पहुंच गए. आज से मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है. दर्शन का समय सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित किया गया है.

जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, वैसे-वैसे अयोध्या में भीड़ बढ़ रही है. हालात ये हैं कि पुलिस और प्रशासन के लिए हालात काबू करना मुश्किल हो रहा है. भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन ने फैसला लिया है कि अयोध्या में राम पथ पर वाहनों की अनुमति नहीं होगी. मतलब भक्तों को यहीं से पैदल जाना होगा. कई लोग इस कारण परेशान होते नजर आए.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Devotees gather in large numbers at Shri Ram temple on the first day after the Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/EGo9yr9sXS
— ANI (@ANI) January 23, 2024
